Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchi unmukt gagan ke question answer
Hum Panchi Unmukt gagan ke class 7 hindi chapter 1 Question and answers Ncert Solutions with free pdf download हम पंछी उन्मुक्त गगन के


कक्षा – 7 हिंदी
पाठ – 1 हम पंछी उन्मुक्त गगन के
प्रश्न / उत्तर
1. हर तरह की सुख सुविधाएं पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहते हैं?
उत्तर:- हर तरह की सुख सुविधाएं पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते, क्योंकि वह खुले आसमान के नीचे स्वतंत्र रूप से उड़ना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं
2. पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं?
उत्तर:- पक्षी उन्मुक्त रहकर नीम के पेड़ की कड़वी निबौरियाँ खाना, खुले आसमान में उड़ना, नदियों का बहता हुआ जल पीना, पेड़ की सबसे ऊंची टहनी पर झूला झूलना और क्षितिज मिलन तक होडा-होड़ी उड़ना चाहते हैंI
3. भाव स्पष्ट कीजिए
या तो क्षितिज मिलन बन जाता /या तनती सांसों की डोर l
उत्तर:-प्रस्तुत पंक्ति का भाव है, कि पक्षी अनंत तक जाने की नामुंकिन कोशिश करते हैं, इस कोशिश में वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं, चाहे ऐसा करने में उनके प्राण ही क्यों न चले जाएं l
कविता से आगे
बहुत से लोग पक्षी पालते हैं –
(क) पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं? अपने विचार लिखिए l
उत्तर:- हमारे विचार के अनुसार पक्षियों को पालकर उन्हें अपने घर के अंदर पिंजरे में बंद रखना नहीं चाहिए, हम पक्षियों के लिए घर की छतों पर, खुली जगह में अथवा खुले मैदानों में, और पेड़ों के नीचे जहां भी उचित स्थान मिले, उनके लिए दाना पानी रख कर उनकी सहायता कर सकते हैं l इससे वे रोजाना उन दानों को खाने के लिए आएंगे और हमारे साथ घुल मिल जाएँगे l यदि हम उनको अपने घरों के अंदर रखते हैं l तो इससे वे स्वतंत्र नहीं रह पाते, और अपने आप में दु:ख का अनुभव महसूस करते हैं l इसीलिए पक्षियों को पालने के बजाय उनके लिए दाना पानी रखना ज्यादा उचित रहेगा l
(ख) क्या आपने या आपकी जानकारी में किसी ने भी कोई पक्षी पाला है उसकी देखरेख किस प्रकार की जाती होगी, लिखिए l
Test Paper Of Class 8th
Test Paper Of Class 7th
Test Paper Of Class 6th
उत्तर:-हमारी जानकारी में कुछ लोगों ने पक्षी पाले हैं, वे सबसे पहले उनके लिए दाना पानी उचित व्यवस्था रखते हैं, और ऐसी कोशिश करते हैं कि वे दुखी न रहें, लेकिन यह केवल उनका भ्रम होता है कोई भी पक्षी घरों में रहना पसंद नहीं करता l घरों के अंदर रखकर हम उन्हें कितनी भी सुविधाएं दें, लेकिन वे खुश नहीं रहते, वे खुले आसमान के नीचे स्वतंत्र रूप से विचरण ही पसंद करते हैं l
Free Pdf Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchi unmukt gagan ke :-
To see our Youtube Channel Pgrms Click Here
Class 7 Hindi Vasant All Chapters:-
Related searches
class 7 hindi chapter 2 question answer
class 7 hindi chapter 1 question answer pdf
कक्षा 7 हिंदी पाठ 1 के प्रश्न उत्तरहम पंछी उन्मुक्त गगन के प्रश्न उत्तर बताइए
कक्षा 7 विषय हिंदी पाठ 1 के प्रश्न उत्तरहम पंछी उन्मुक्त गगन के extra question and answer
हम पक्षी उन्मुक्त गगन के प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़
class 7 hindi chapter 1 pdf