Class 7 Hindi Chapter 2 Dadi Maa question answer
Dadi Maa class 7 hindi chapter 2 Question and answers Ncert Solutions with free pdf download दादी माँ

कक्षा – 7 हिंदी
पाठ – २ दादी माँ
कहानी से
१. लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है?
उत्तर- लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और बहुत सी बातें याद आ जाती हैं, जैसे क् वार के महीने में झाग वाले पानी में नहाना, हल्का सा बुखार आने पर दादी मां के द्वारा देखरेख करना व किशन भैया की शादी के समय की सारी बातें याद आ जाती हैं l
२. दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी ?
उत्तर- दादा जी की मृत्यु के बाद पिताजी ने अपने दोस्तों की बातों में आकर अतुल संपत्ति खर्च कर दी थी l जिसकी वजह से लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी l
३. दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों ?
उत्तर- दादी मां का संरक्षण, परोपकार व सरल स्वभाव सबसे अच्छा लगता है, दादी माँ भले ही कड़वी बात कहती थीं l लेकिन उनका स्वभाव बहुत ही सरल था l वह दूसरे लोगों की आर्थिक मदद भी करती थीं l रामी की चाची का सारा कर्ज माफ करके दस रुपए और दे दिए, इस तरह का स्वभाव हमें बहुत ही अच्छा लगता है l
कहानी से आगे
१. आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे:- क् वार, आषाढ़, माघ l इन महीनों में मौसम कैसा रहता है, लिखिए l
क् वार के मौसम में न तो अधिक गर्मी पड़ती है, और नहीं अधिक सर्दी पड़ती है, मौसम बहुत ही सुहावना होता है l
आषाढ़ के महीने में बारिश शुरू हो जाती है, और यदि बारिश नहीं पड़ती है, तो बहुत हो जाती है l
माघ के महीने में अत्यधिक सर्दी होती है l
२. आपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं’ लेखक के इस कथन के अनुसार यह बताइए कि किस मौसम में कौन-कौन सी चीजें विशेष रूप से मिलती हैं l
Test Paper Of Class 8th
Test Paper Of Class 7th
Test Paper Of Class 6th
क् वार के महीने में तरबूज, खरबूज, लीची और पिस्ते मिलते हैं l
आषाढ़ के महीने में जामुन और खीरा मिलते हैं l
माघ के महीने में केले अंगूर और अमरूद मिलते हैं l
Free Pdf Class 7 Hindi Chapter 2 Dadi Maa :-
To see our Youtube Channel Pgrms Click Here
Class 7 Hindi Vasant All Chapters:-
Related searches
class 7 hindi chapter 2 dadi maa question answer
class 7 hindi chapter 2 short answers
class 7th hindi chapter 2
class 7 hindi chapter 3
class 7 hindi chapter 2 extra questions