Class 7 Hindi Chapter 8 sham ek kisan question answer pdf download
sham ek kisan class 7 hindi chapter 8 Question and answers NCERT Solutions with free pdf download शाम एक किसान

PGRMS Education
पाठ – 8 शाम एक किसान
कहानी से

उत्तर – दूसरी एकरूपता चिलम सूरत की
चौथी एकरूपता अँगीठी पलाश के फूलों की
पांचवी एकरूपता अंधकार भेड़ों के गले सा

उत्तर – (क) शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई
(ख) तब से लेकर सूरज लगभग 50 मिनट का समय लगा और इस समय सूरज धीरे-धीरे डूबा एकदम से नहीं।
(ग) इस बीच आसमान का रंग लाल और कुछ देर बाद पीले पीले रंग में बदल गया। और कुछ देर बाद धीरे-धीरे अंधेरा हो गया। आसमान तारों से भर गया।

उत्तर : कबूतर – भाई, खुश हो जाओ मैं तुम्हारा खत लेकर बहुत दूर से आया हूं।
कौआ – सुनो- सुनो आज तुम्हारे घर मेहमान आ रहे हैं।
मैना – कैसे हो भाई,
तोता – राम-राम भाई,
चील – अरे, वह देखो नीचे कुछ पड़ा है।
हंस – मेरी तरह हमेशा शांत रहो।
Test Paper Of Class 8th
Test Paper Of Class 7th
Test Paper Of Class 6th
कविता से आगे

उत्तर : इस कविता को चित्रित करने के लिए हमें नीले, पीले, भूरे, लाल, सफ़े द, काले, सुनहरे, हरे, बैंगनी) आदि अनेक रगों की आवश्यकता पड़ेगी।

उत्तर : पक्षी – अपने अपने घरों की तरफ लौटते हैं।
खिलाड़ी – अपने अभ्यास या खेल को समाप्त कर आराम करते हैं
मां – अपने बच्चों के लिए खाना बनाती हैं।
पेड़–पौधे – सभी पेड़-पौधे विश्राम करते हैं।
पिताजी – दफ्तर से घर की ओर लौटते हैं।
किसान – दिनभर खेत में काम करके अपने घर लौटते हैं।
बच्चे – अपना गृह कार्य कर रहे होते हैं, या खेल रहे होते हैं।

उत्तर : सर्वेश्वर दयाल जी की कविता और सुमित्रानंदन पंत जी की कविता दोनों में ही संध्या कालीन समय का वर्णन किया गया है। परंतु दोनों में मुख्य अंतर यह है कि जहाँ सर्वेश्वर दयाल जी ने संध्या कालीन दृश्य को एक किसान के माध्यम से प्रस्तुत किया है वहीं सुमित्रानंदन पंत की कविता में पक्षियों की आवाज को प्रधानता दी है। दोनों का उद्देश्य संध्या कालीन बेला का सुखद अहसास कराना है।
भाषा की बात

उत्तर : इन पंक्तियों में सा/सी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से दोनों रूपों में हुआ है
चादर से सी, गले-सा, परदा-सा, जलेसर प्रदर्शन
इन शब्दों में सा/सी का प्रयोग उपमा के रूप में किया गया है जैसे नदी चादर सी, अर्थात नदी चादर के समान
भेड़ों के गले-सा, अर्थात भेड़ों के झुंड के समान
पानी परदा सा, अर्थात पानी पर्दे के समान
दूसरी ओर सा/सी का प्रयोग विशेषण के तौर पर किए हैं।
जैसे मरियल सा कुत्ता, अर्थात कमजोर कुत्ता
छोटा सा दिल, अर्थात छोटा दिल
नन्ही सी चिड़िया, अर्थात छोटी चिड़िया
शब्द अर्थ
आकाश आसमान
साफा पगड़ी
दहक जलना
पलाश लाल फूल
अंधकार अँधेरा
सिमटा एक साथ/
गल्ले-सा झुण्ड के समान/ एकत्र
अचानक एकाएक
निम्न लिखित पद्यांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए।

संदर्भ- प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक वसंत भाग-2 के शाम-एक किसान, नामक पाठ से लिया गया है, इसके कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी है।
प्रसंग- प्रस्तुत खण्ड में कवि ने शाम के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया है।
व्याख्या- इस प्राकृतिक दृश्य में पहाड़ को बैठे हुए एक किसान की तरह मन है, आकाश उसके सिर पर बधे साफे (पगडी) के समान, पहाड़ के नीचे बहती नदी घुटनो पर रखी चादर के समान, पलाश के पेड़ो पर खिले लाल फूल जलती अंगीठी के समान, पूर्व क्षितिज पर धना होता अंधकार- झुंड में बैठी भेड़ों जैसा और पश्चिम दिशा में डूबता सूरज- चिलम पर सुलगती आग की भाँति मन है। दृश्य बड़ा ही शांत है।

संदर्भ- प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक वसंत भाग-2 के शाम-एक किसान, नामक पाठ से लिया गया है, इसके कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी है।
प्रसंग- प्रस्तुत खण्ड में कवि ने शाम के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया है।
व्याख्या- अचानक मोर बोल उठता है। मानो किसी ने आवाज ‘लगाई – ‘सुनते हो । इसके बाद यह दृश्य घटना में बदल जाता – चिलम उलट जाती है, आग बुझ जाती है,धुआं उठने लगता है, सूरज डूब जाता है, शाम ढल जाती है और रात का अंधेरा हो जाता है।
Free Pdf Class 7 Hindi Chapter 8 sham ek kisan :-
To see our Youtube Channel Pgrms Click Here
Class 7 Hindi Vasant All Chapters:-
Related searches
hindi chapter 8 class 7 question answer
class 7 hindi chapter 8 pdf question answer
class 7 hindi chapter 8 summary
class 7 hindi chapter 8 extra questions