Class 7 Hindi Chapter 9 Chidiya Ki Bacchi question answer pdf download
Chidiya Ki Bacchi class 7 hindi chapter 9 Question and answers NCERT Solutions with free pdf download चिड़िया की बच्ची

पाठ 12 – चिड़िया की बच्ची
कहानी से

उत्तर– माधवदास ने अपनी कोठी संगमरमर की बनवाई थी, उनके पास धन की कोई कमी नहीं थी, उनके पास एक सुंदर सा बगीचा था। उसमें एक सुंदर फव्वारा लगा हुआ था। वे चाहते थे कि चिड़िया की बच्ची किसी भी तरह से उनके यहाँ रहने के लिए राजी हो जाय तो उनका अकेलापन कुछ काम हो जाय वे चिड़िया की बच्ची से कहते हैं कि वे उसके लिए एक सुन्दर सा सोने का पिंजरा बनवा देंगें, उस पिंजरे में सोने की झालरें लटकी होंगीं, इस प्रकार के तरह-तरह के लालच वे चिड़िया की बच्ची को दे रहे थे। इस बात से पता चलता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा हुआ था पर वे सुखी नहीं थे।

उत्तर–माधवदास का बार-बार चिड़िया से यह कहना कि यह बगीचा तुम्हारा ही है। यह बात वह निस्वार्थ भाव से नहीं कह रहा था। चिड़िया की बच्ची उसे प्यारी लग रही थी। । वह चाहता था कि चिड़िया की बच्ची बार-बार इस बगीचे में आती रहे जिससे उसकी सुंदरता को देखकर उसे कुछ आत्म संतुष्टि मिल सके।

उत्तर – चिड़िया और माधव दास के मनोभावों में मुख्य अंतर भावनात्मक और भौतिक सुख का था। एक तरफ माधव दास के लिए धन संपत्ति से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं था। उन्हें यह विश्वास था कि वह धन से कुछ भी खरीद सकते हैं। परंतु चिड़िया की बच्ची के लिए अपनी मां की गोद के अतिरिक्त कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं था। इसीलिए सुख-सुविधाओं को छोड़कर घर जाने की जिद माधव दास को बेतुकी लग रही थी।

उत्तर– कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजों से बाहर निकलना और सीधे अपनी मां की गोद में पहुंचने की बात पढ़कर हमें अच्छी लगी यदि इस कहानी का सुखद अंत न होता तो जीवन भर नन्ही चिड़िया को सेठ की कैद में पिंजरे में रहना पड़ता। वह कभी स्वच्छंदता की उड़ान नहीं भर पाती, अपनी मां से मिलने के लिए जीवन भर तरसती रहती। नन्ही चिड़िया का लालच में न आना, और सुरक्षित भाग निकलना यह भी बताता है कि स्वतंत्रता से बहुमूल्य कुछ भी नहीं है। परतंत्रता से मिलने वाली सभी सुख उसके लिए व्यर्थ हैं।

उत्तर– एक मां अपने बच्चे का निस्वार्थ भाव से लालन-पालन करती है। मां का स्थान किसी भी जीव विशेष के लिए भगवान से कम नहीं होता है। एक बच्चे के लिए मां दुनिया में सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। वह उसका सही ढंग से पालन पोषण करती है, अच्छे संस्कार देती है, इसलिए एक बच्चे का मां के प्रति लगाव सर्वोपरि होता है। मां के प्रेम के सामने उसे दुनिया के सभी सुख व्यर्थ लगते हैं इसीलिए बच्चे की जिंदगी में मां का सबसे ज्यादा महत्व होता है।

उत्तर–इस कहानी का यदि कोई और शीर्षक देना हो तो हम मां या माँ की ममता शीर्षक देना चाहेंगे, क्योंकि इस कहानी में एक चिड़िया की बच्ची ने अपनी मां की ममता के सामने सभी सुखों को तुक्ष समझा।
कहानी से आगे

उत्तर- सूरज का निकलना, दिन का ढलना, रात को अंधेरा होना, रात में तारों का चमकना, सूर्य का पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाना, पशुओं का दिन भर घूम कर शाम के समय अपने घर लौट आना, यह सभी प्रकृति में अनुशासन बद्धता, के उदाहरण हैं।

(क) क्योंकि किसी को पराधीन बनाने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति स्वयं दुखी होता है, वह किसी को सुखी नहीं कर सकता।
(ख) क्योंकि पराधीन व्यक्ति सुख के सपने देखना ही नहीं चाहता।
(ग) क्योंकि पराधीन व्यक्ति को सुख के सपने देखने का भी अवसर नहीं मिलता।।
उत्तर – यदि सारी सुविधाएं देकर हमें बंद कमरे में रखा जाए तो हम यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे। क्योंकि
(क) किसी को पराधीन बनाने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति स्वयं दुखी होता है, वह किसी को सुखी नहीं कर सकता।
Test Paper Of Class 8th
Test Paper Of Class 7th
Test Paper Of Class 6th
शब्द व उनके अर्थ (शब्दार्थ)
- व्यसन – बुरी आदत
- तृप्ति – संतुष्टि
- बेखटक – बिना रोक
- सकुचाना – शर्माना
- किस्मत – भाग्य
- निहारना – देखना
- स्वच्छन्दता, – आजादी
- एकाएक – अचानक
- प्रफुल्लित – खुश
लघु प्रश्न अन्य प्रश्न उत्तर – Extra Question answer
प्रश्न1. माधवदास ने अपनी कोठी, किससे बनवाई थी।
उत्तर – माधवदास ने अपनी कोठी संगमरमर से बनवाई थी।
प्रश्न २. शाम के समय माधवदास कहाँ बैठे थे?
उत्तर – शाम के समय माधवदास अपनी कोठी के बाहर
चबूतरे पर तख्त डलवा कर मसनद के सहारे गलीचे पर बैठे थे।
प्रश्न 3 – एक दिन संध्या के समय माधवदास को क्या दिखाई दिया।
उत्तर – एक दिन संध्या के समय माधवदास को गुलाब की डाली पर एक चिड़िया दिखाई दी।
प्रश्न 4 माधवदास नै चिड़िया को किसे अपना समझने को कहा?
उत्तर – माधवदास ने चिड़िया से ‘बगीचा’ अपना समझने के लिए कहा।
प्रश्न 5. चिड़िया के शरीर पर कैसी चित्रकारी थी
उत्तर – चिड़िया के शरीर पर चित्र विचित्र चित्रकारी थी।
प्रश्न 6. चिड़िया को सबसे ज्यादा प्रेम किससे था?
उत्तर – चिड़िया को सबसे ज्यादा प्रेम अपनी माँ से था।
प्रश्न 7. माधवदास के पास कितने नौकर थे।
उत्तर – माधवदास के पास अनगिनत नौकर थे।
प्रश्न 8. चिड़िया के कितने भाई- बहन थे?.
उत्तर – चिड़िया का एक भाई और दो बहनें थीं ।
अभ्यास प्रश्न
1. माधवदास के बटन दबाते ही क्या हुआ?
उत्तर –माधवदास के बटन दबाते ही कोठी के अंदर आवाज हुई जिसे सुनकर एक दास झटपट भाग कर बाहर आ गया।
प्रश्न 2. किन बातों से ज्ञात होता है कि माधवदास का जीव सपन्नता से भरा था और किन बातों से ज्ञात होता है कि वह सुखी नहीं था।
उत्तर – माधवदास का जीवन सपन्नता से भरा हुआ था। उसका वर्णन इस प्रकार से हुआ है कि माधवदास के पास एक संगमरमर की कोठी है, उसके सामने बगीचा है धन की कमी नहीं है और कोई व्यसन छू कर नहीं गया है। इन सब बातों से पता चलता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था। वे घर में अकेले रहते थे।उनका अपना कोई नहीं था। इससे पता चलता है कि वह सुखी नहीं था।
प्रश्न 3. माधवदास क्यों बार-बार चिड़िया से कहता है कि यह बगीचा तुम्हारा ही है?
उत्तर – माधवदास चाहते थे कि चिड़िया उनके साथ रहने का मन बना ले उनका मन बहलाये और उनको खुश रखे क्योंकि वह अकेले रहते थे इसलिए चिड़िया से बार-बार कहते हैं कि यह बगीचा तुम्हारा ही है।
की गोद सबसे प्यारी थी और उसने माधवदास के बार बार समझाने पर भी सोने के पिंजरे और सुख सुविधाओं को कोई महत्व नहीं दिया।
Free Pdf Class 7 Hindi Chapter 10 Apurv Anubhav :-
To see our Youtube Channel Pgrms Click Here
Related searches
चिड़िया की बच्ची के प्रश्न उत्तर
chidiya ki bacchi class 7 pdf
class 7 hindi chapter 9 question answer in short
चिड़िया की बच्ची पाठ के शब्दार्थ
चिड़िया की बच्ची पाठ का सारांश
चिड़िया की बच्ची पाठ pdf
class 7 hindi chapter 9 summary
चिड़िया की बच्ची पाठ के लेखक कौन है