Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 chitthiyon ki anoothi duniya question answer
chitthiyon ki anoothi duniya class 8 hindi chapter 5 Question and answers Ncert Solutions with free pdf download चिठ्ठियों की अनूठी दुनिया

PGRMS Education
पाठ –5 चिठ्ठियों की अनूठी दुनिया

उतर : – पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नहीं दे सकते क्योंकि फोन या एसएमएस द्वारा केवल कामकाजी बातों का संक्षिप्त उत्तर दे सकते हैं। पत्र द्वारा हम अपने मनोभाव को खोल कर व्यक्त कर सकते हैं। पत्र से आत्मीयता झलकती है। इन्हे अनुसंधान का विषय भी बनाया जा सकता है। ये कई किताबों का आधार हैं। पत्र राजनीति, साहित्य तथा कला के क्षेत्र में प्रगतिशील आंदोलन के कारण बन सकते हैं । यह क्षमता फोन या एसएमएस द्वारा दिए गए संदेश में नहीं होती।

उतर : – 1. खत – उर्दू 2. कागद – कन्नड
3. उत्तरम – तेलुगु 4. जाबू – तेलुगु
5. लेख – तेलुगु 6. काडिड तमिल
7. पाती – हिंदी 8. चिठ्ठी – हिंदी

उतर : – पत्र लेखन की कला को विकसित करने के लिए दुनिया के सभी देशों द्वारा पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय शामिल किया गया। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का कार्यक्रम 1972 में शुरू किया गया।

उत्तर :- पत्र प्रति व्यक्ति की स्वयं की हस्तलिपि होती है, जो कि प्रिय जनों को अधिक संवेदित करती है। हम जितना चाहें उतने वर्षों तक पत्रों को धरोहर के रूप में समेट कर रख सकते हैं। जबकि एसएमएस को मोबाइल में सहेज कर रखने की क्षमता ज्यादा समय तक नहीं होती। एसएमएस को जल्द ही भुला दिया जाता है। पत्र देश काल व समाज को जानने का साधन है। दुनिया के तमाम संग्रहालय में जानी-मानी हस्तियों के पत्रों का अनूठा संकलन भी है।

उत्तर :- पत्रों का चलन ना कभी कम हुआ था, ना कभी कम होगा। चिट्ठियों की जगह कोई नहीं ले सकता। पत्र लेखन एक साहित्य कला है। परंतु एक ईमेल टेलीफोन तथा मोबाइल जैसे तकनीकी माध्यम केवल कामकाज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में आते हैं। फिर भी यह पत्रों का स्थान नहीं ले सकते।
प्रश्न-6 पिन कोड भी संख्याओं में लिखा गया एक पता है कैसे ?
उत्तर- पिन कोड का पूरा नाम है पोस्टल इंडेक्स नंबर | यह 6. अंको का होता है। हर एक का खास स्थानीय अर्थ होता है, जैसे- 1 अंक का राज्य, 2 और 3 अंक उपक्षेत्र अन्य अंक क्रमशः डाकघर आदि के होते है। इस प्रकार पिन कोड भी संख्याओं में लिखा गया एक पता है ।
प्रश्न-7 ऐसा क्यों होता था कि महात्मा गांधी को दुनिया भर से ‘पत ‘महात्मा गाँधी – इंडिया’ पता लिखकर आते थे ?
उत्तर- क्योकि महात्मा गांधी अपने समय के सर्वाधिक लोकप्रिय व प्रसिद्ध व्यक्ति थे । वे भारत के गौरव थे। गाँधी जी देश के किस भाग में रह रहे हैं यह देशवासियो को पता रहता था । अतः उनको पत्र अवश्य मिल जाता था।
Free Pdf Class 8 Hindi Chapter 2 chitthiyon ki anoothi duniya :-
Test Paper Of Class 8th
Test Paper Of Class 7th
Test Paper Of Class 6th
To see our Youtube Channel Pgrms Click Here
Related Searches:-
lass 8 hindi chapter 5 short answer
class 8 hindi chapter 5 pdf
class 8 hindi chapter 6 question answer
class 8 hindi chapter 5 pdf question answer
पाठ 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया pdf
चिट्ठियों की अनूठी दुनिया प्रश्न उत्तर